How to Download Aadhar Card

 आधार संख्या प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को संतुष्ट करने के बाद भारत के निवासियों को UIDAI ("प्राधिकरण") द्वारा जारी 12- अंकों की यादृच्छिक संख्या है। कोई भी व्यक्ति, जो भारत का निवासी है, उम्र और लिंग के बावजूद, स्वेच्छा से आधार नंबर प्राप्त करने के लिए नामांकन कर सकता है। नामांकन के इच्छुक व्यक्ति को नामांकन प्रक्रिया के दौरान न्यूनतम जनसांख्यिकी और बायोमेट्रिक जानकारी प्रदान करनी होती है जो पूरी तरह से मुफ्त है। आधार के लिए एक व्यक्ति को केवल एक बार नामांकन करने की आवश्यकता है और डी-डुप्लीकेशन के बाद केवल एक ही आधार बनाया जाएगा, क्योंकि विशिष्टता जनसांख्यिकी और बायोमेट्रिक डी-डुप्लिकेशन की प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त की जाती है।

चरण 1. अपना आधार कार्ड या नामांकन संख्या तैयार रखें

यदि आपके पास अपना आधार नहीं है: तो अपना नामांकन नंबर तैयार रसीद पर्ची में दिए गए समय और तारीख के साथ रखें।अगर आपके पास आपका आधार नंबर है: तो अपना आधार नंबर तैयार रखें।

चरण 2. UIDAI Website पर जाएं

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें और आधार ऑनलाइन सेवा शीर्षक से अनुभाग देखें। इसके अंतर्गत मेनू विकल्पों में से एक होगा "डाउनलोड आधार" यहां क्लिक करें और सभी आवश्यक विवरण सही-सही दर्ज करें। इसमें निम्नलिखित शामिल हैं:

चरण 3 : निचे दी गयी जानकारी को सही-सही भरें। 

आधार डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए फॉर्म को सही-सही भरे, उसमे आपको एक बॉक्स मिलेगा जिसमे टिक करने के लिए बोला जायेगा, ध्यान दे! I want a masked aadhar ? इस पर क्लिक करने पर आपका आधार नंबर आधा छुपा दिया जायेगा। आधार के लास्ट के 4 अंक ही आप के आधार में दिखेगा। 

चरण 4 : OTP दर्ज करे और आधार डाउनलोड करें। 

Send OTP पर क्लिक करके otp प्राप्त करें फिर उसे Box में डालें और वेरीफाई और डाउनलोड पर क्लिक करके अपने आधार को डाउनलोड करें। आधार पासवर्ड से बंद होता है उसका पासवर्ड यूजर के पहले चार कैपिटल लेटर और उसका DOB का ईयर मिलकर पासवर्ड बनाया जाता है। जैसे : Shivam Admin DOB 15/07/2001 तो इनका पासवर्ड होगा SHIV2001 
Take a Quick Survey में आधार आपसे अपने रिव्यु के बारे में मांगता है जिसमे आप आधार की सर्विस से प्रसन्न है तो टिक करके बता सकते है। 


चरण 5 : आपका आधार सफलता पूर्वक डाउनलोड हो चूका है।

अब आपका आधार सफलता पूर्वक डाउनलोड हो चूका है। आपका आधार एक PDF फाइल में होगा इसे आप खोले आपसे पासवर्ड मांगा जायेगा सुमे आप उपरोक्त बताये गए नियम के अनुसार पासवर्ड को बनाकर डालेंगे तो फाइल खुल जाएगी फिर आप उसे देख सकते है। आप अपने आधार को प्रिंट भी कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने