Aadhaar News : How to apply Aadhaar PVC Card

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अक्टूबर 2020 में पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड के रूप में आधार कार्ड को शुरू किया। यह आपके डेबिट कार्ड की तरह है, जिसका अर्थ है वॉलेट में आधार (PVC) कार्ड को आराम से रखा जा सकता है। आधार PVC कार्ड को ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसे आवेदन करने के लिए आपको अपना 12 अंको का आधार नम्बर और उसमे रजिस्टर मोबाइल नम्बर की आवश्यक है।

यदि आपके पास आपका रजिस्टर मोबाइल नम्बर नहीं है तो आप अन्य नंबर से भी आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए आप 16 अंको का VID नंबर का भी उपयोग कर सकते है।


PVC क्या है ?

पीवीसी कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है जिस पर आधार के बारे में विवरण मुद्रित किया गया है, आधार को मंजूरी देने वाले प्राधिकरण UIDAI  ने घोषणा की है की अब लोग आधार को पीवीसी कार्ड के रूप में ले सकते है। इसके लिए UIDAI को एक निर्धारित शुल्क 50 रु मात्र  प्रदान किया जायेगा।

आधार के पीवीसी कार्ड में सुरक्षा के नए फीचर्स उपलब्ध है जैसे - Secure QR Code, होल्डर की बारीकियां, होल्डर की फोटो, प्रिंट की डेट, आधार लोगो और इशू लोगो कार्ड में शामिल है। जैसा की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इसे पॉलीविनाइल क्लोराईड कार्ड के रूप में पुनर्मुद्रित करने के लिए अधिकृत किया है, नवीनतम आधार कार्ड अब पूरी तरह से अलग अवतार के साथ आएगा। तो अब अपने ATM के साथ आधार PVC कार्ड को भी अपने बटुआ में आराम से लेकर चल सकते है। 

आधार PVC कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता की आवश्यकता है। 

कोई भी व्यक्ति जिसके पास आधार नंबर है, वह इस PVC कार्ड को आर्डर कर सकता है इसके लिए आपका मोबाइल नंबर डेटाबेस में दर्ज होना चाहिए और यदि आपका मोबाइल नंबर डेटाबेस में दर्ज नहीं है तो आप अन्य नंबर से का भी उपयोग कर सकते है। 

आधार PVC कार्ड कैसे प्राप्त करें। 

आधार पीवीसी कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको बस कुछ चरणों का पालन करने की आवश्यकता है :-

चरण 1 : www.uidai.gov.in जाएं और my aadhar टैब को चुनकर उसमे ऑर्डर पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें। 


चरण 2 : अब अपना 12 अंको का आधार नंबर या 16 अंको  UID नंबर डालें। 


चरण 3 : अब कैप्चा कोड डालें। 

चरण 4 : यदि आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर है तो Send OTP पर क्लिक करें। यदि आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है तो आप My Mobile number is not registered पर क्लिक करके अन्य मोबाइल नंबर दर्ज करें फिर Send OTP पर क्लिक करें। 


चरण 5 : अब प्राप्त हुई 6 अंको की OTP दर्ज करें फिर 'नियम और शर्ते' स्वीकार करके Submit पर क्लिक करें।  
चरण 6 : अब आवश्यक भुगतान करने के लिए आपको 'भुगतान करें' विकल्प का चयन करना होगा और फिर आपको उस भुगतान पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा जहां आप निम्नलिखित सेवाओं में से किसी का उपयोग करके भुगतान आरंभ कर सकते हैं अर्थात क्रेडिट / डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई।

चरण 7 : एक ऑनलाइन चालान अपने आप उत्पन्न हो जाएगा जिसे आप भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड कर सकते हैं, यदि आपका भुगतान सफल है। इसके विपरीत, आपके मोबाइल नंबर पर, 28-अंकीय सेवा अनुरोध संख्या (SRN) एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी।

आधार पीवीसी कार्ड की स्थिति को सत्यापित करने की प्रक्रिया 

  • आधार पीवीसी कार्ड की स्थिति को 'माई आधार' टैब के तहत www.uidai.gov.in पर देखा जा सकता है।  
  • The माई आधार ’टैब के तहत ad चेक आधार पीवीसी कार्ड स्थिति’ विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब अगले पेज पर आपको अपना 28 अंकों का SRN, 12 अंकों का आधार नंबर प्रदान करने के लिए कहा जाएगा। 
  • आवश्यक फ़ील्ड पर कैप्चा कोड दर्ज करें और 'स्थिति जांचें' विकल्प पर क्लिक करें। 
  • आपकी आधार पीवीसी कार्ड स्थिति आपकी डिवाइस स्क्रीन पर तुरंत प्रदर्शित होगी।

आधार PVC कार्ड स्पीड पोस्ट के तहत सीधे आपके घर पंहुचा दिया जायेगा।  

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने