Hello Friends
आज हम बात करेंगे बिल गेट्स के बारे में।
धरती पर मौजूद सबसे आमिर इंसान, बिल गेट्स के पास करीब 90 Billion US Dollars (5 Lakh 80 Thousand Crore Indian Rupee) है। बिल गेट्स एक मिनट में करीब 15 Lakh Rs कमाते है और यह आँकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। कहा जाता है यदि बिल गेट्स के पास उनका खुद का कोई देश होता तो वह विश्व का 37 सबसे अमीर देश होता।
बिल गेट्स ने इतनी बड़ी Success हासिल करने के लिए अपने जीवन में जो कुछ भी किया है वो सब मैं आपको बताने का प्रयास करुगा।
नाम Bill Gates
पूरा नाम William Henry Gates
जन्म 28 October 1955
स्थान Seattle, Washington, United State Of America
पिता का नाम William H. Gates Senior
माता का नाम Marry Maxwell Gates
शिक्षा Lakeside School, Seattle, Washington, USA
बिल गेट्स पड़ने में बहुत अच्छे विद्यार्थी थे। वो अपना अधिक से अधिक समय पढ़ाई में देते थे। बिल गेट्स संपन्न परिवार से थे। इनके पिता सेवानिवृत्त अमेरिकी वकील और परोपकारी तथा पुस्तक लेखक थे।
एक दिन बिल गेट्स के स्कूल में Seattle नाम की कंपनी ने अपने कंप्यूटर बच्चों को पढ़ाने, सीखने के लिए दिया। यह वो समय थे जब पहली बार चाँद पर इंसान गया थे। बिल गेट्स को जब पता चला की स्कूल में कंप्यूटर सीखने पड़ने के लिए आया है तो उन्होंने कंप्यूटर के क्लास में अपना दाख़िला करवा लिया। वो कंप्यूटर को सीखने लगे। कंप्यूटर सीखते हुए वो हमेशा एक बात सोचते की आखिर ये कंप्यूटर काम कैसे करता है, और क्या कर सकता है।
एक दिन कम्प्यूटर क्लास में उनकी मुलाकात Paul Allen से हुई। वैसे तो उनकी सोच भिन्न थी परन्तु कंप्यूटर को लेकर मिलती-जुलती धारणा और विचारों की वजह से वो अच्छे दोस्त बन गए। और उस समय ये कोई सोच भी नहीं सकता था की ये दोनों मिलकर इस पूरी दुनिया को बदलकर रख देंगे।
1970 में जब बिल गेट्स महज 15 साल के थे तब उन्होंने Paul Allen के साथ मिलकर TARF-O-DATA नाम का एक प्रोग्राम बनाया जो Seattle शहर में होने वाले यातायात प्रवाह को मापता था। इस प्रोग्राम को बनाने के बदले में उन्हें 20000 हजार डालर मिले थे इसी के साथ बिल गेट्स ने Technology की दुनिया में प्रवेश कर लिया था।
1972 में जब वो 17 साल के थे तभी वो Paul Allen के साथ मिलकर एक कंपनी खोलने के लिए विचार करने लगे लेकिन उनके पिता पहले School की पढ़ाई ख़तम करके कॉलेज जाने के लिए कहा। उनके पिता एक वकील थे इसलिए वो चाहते थे बिल गेट्स कानून की शिक्षा ले। 1973 में बिल गेट्स ने High School के परीक्षा में 1600/1590 नम्बर प्राप्त कर अपनी बुद्धि का परिचय दिया। उनके माता-पिता बहुत खुश हुए और उन्होंने बिल गेट्स का दाख़िला Harvard University USA में करवा दिया और चाहा की अब बिल गेट्स कानून की शिक्षा लें।
लेकिन बिल गेट्स का सपना कुछ और ही था फिर भी पिता के कहने पर उन्होंने कानून की शिक्षा लेने का विचार किया लेकिन उन्हें कोई ऐसा विषय नहीं मिला जिसमे उन्हें कंप्यूटर जितना रूचि हो, इसलिए वो अपना ज्यादा समय Harvard Computer Center में ही बिताते थे।
December, 1974 में Allen को Popular Electronics की एक Magazine मिली जिसमे एक Micro Computer ALTAIR 8800 की खबर छपी थी। Allen वो Magazine लेकर बिल गेट्स के पास गए और बताया वो दोनों बहोत खुश थे क्योंकि वो जानते थे की अगर ये कंप्यूटर बन गया तो लोगो को अपने काम करने में अधिक समस्या नहीं होगी। इस माइक्रो कंप्यूटर को New Mexico में Ed Roberts Company के द्वारा बनाया गया था। इस कंपनी के मालिक Henry Edward Roberts एक ऐसे इंसान की तलाश कर रहे थे जो एक ऐसा Software बनाये जो इस कंप्यूटर को चला सके। Allen और बिल Bill के पास एक अच्छा मौका था अपनी किस्मत आजमाने का।
बिल गेट्स ने कंपनी के मालिक से बात की और बताया की वो एक Basic Software Program पर काम कर रहे है जो की Micro Computer को चलाएगा। उसके बात Allen और Bill ने Harvard Computer Center में लगातार 2 महीने काम किया और एक सॉफ्टवेयर बनाया। फिर Allen सॉफ्टवेयर को लेकर कंपनी के पास गए और Micro Computer में सॉफ्टवेयर को Install किया गया तो सॉफ्टवेयर सही से काम कर रहा था। यह पल उनके लिए सबसे बेहतरीन पल थे क्योंकि उसके बाद उन्होंने कभी ना रुकने का फैसला कर लिया और महज 19 साल की उम्र में बिल गेट्स ने पॉल एलन के साथ मिलकर 4 April 1975 में Microsoft Company की स्थापना की। उद्यमी और व्यवसायी बिल गेट्स और उनके बिजनेस पार्टनर पॉल एलन ने तकनीकी नवाचार, उत्सुक व्यापार रणनीति और आक्रामक व्यापार रणनीति के माध्यम से दुनिया के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर व्यवसाय, माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना और निर्माण किया। इस प्रक्रिया में, गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बन गए।